बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वोटिंग के दौरान हार्ट अटैक से पोलिंग अफसर की मौत

वोटिंग के दौरान हार्ट अटैक से पोलिंग अफसर की मौत

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान गुरुवार की सुबह 7 बजे से जारी है. दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38,कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की 1- 1 सीटों पर मतदान हो रहा है.

वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में हार्ट अटैक से एक पोलिंग अफसर की मौत हो गई. जिनकी पहचान  सहायक शिक्षक तुकालु राम नरेटी के रूप में की गई है. खबर के मुताबिक शासकीय शिक्षक नरेटी की ड्यूटी आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी. 

मतदान शुरू होते ही  नरेटी ने सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.नरेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  


Suggested News