बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में मतदाता सूची प्रकाशित 15.29 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनाव में करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, सूची से काटे गए 31.19 लाख नाम

यूपी में मतदाता सूची प्रकाशित 15.29 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनाव में करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, सूची से काटे गए 31.19 लाख नाम

LUCKNOW : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी में लगा हुआ है, जिसके तहत आज मतदाता पुनः निरीक्षण का काम चुनाव आयोग ने पूरा कर लिया है और अपनी सूची जारी की है। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 1 लाख 62 हजार 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 3 लाख 39 हजार 879 थी। 23 जनवरी को प्रकाशित सूची के आधार पर प्रदेश में अब कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 29 लाख 24 हजार 62 हो गयी है। 

आज लखनऊ में निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता में बताया कि मतदाता सूची में अब कुल 57 लाख से अधिक मतदाता शामिल हुए है। जिसमे पुरुषों की संख्या 25 लाख 77 हजार 967, महिलाओं की संख्या 31 लाख 24 हजार 901 एवं तृतीय लिंग 436 मतदाता जुड़े है।  इस साल 18 से 19 साल के वर्ग के 15.57 लाख मतदाताओं के नाम जुड़े है। फिलहाल प्रदेश में अब 18 से 19 साल के 20.41 लाख मतदाता है। 

31.19 नाम सूची से किए गए विलोपित

मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 31.19 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं। जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप 10.50 लाख मृतक श्रेणी, 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। 

उक्त के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप (VHA) के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं।

REPORT ALIF KHAN

Suggested News