बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीन राज्यों में चुनावी जंग : यूपी में दूसरे चरण का मतदान आरंभ, गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर आज वोटिंग

तीन राज्यों में चुनावी जंग :  यूपी में दूसरे चरण का मतदान आरंभ, गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर आज वोटिंग

DESK : यूपी में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं गोवा और उत्तराखंड की कुल सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था। 

मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात

जिन जिलों में मतदान होना है, उन जिलों के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच कर रही है. सभी मतदान केंद्रों पर CAPF, पुलिस, होमगार्ड और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन ड्रोन से नजर रखेगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है.

मतदान के लिए 12544 मतदान केंद्र

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 23404 मतदेय स्थल और 12544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र और 127 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग की ओर से 51 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इनके अतिरिक्त 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं

यूपी में दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल। ये सभी सीटें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर के अंतर्गत आती हैं। 

कुल 2.02 करोड़ मतदाता 

1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला 

1269 थर्ड जेण्डर के मतदाता ।

55 विधान सभा सीटों पर कुल  586 प्रत्याशी मैदान में।

इनमें से 69 महिला प्रत्याशी। 

कुल 23,404 पोलिंग बूथ

12,544 मतदान केन्द्र ।

उत्तराखंड पर सभी 70 सीटों पर होगा मतदान

उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी। 

यहां राज्य के सभी 11697 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान के साजो सामान के साथ पहुंच चुकी हैं। कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। इस कारण शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। साल 2012 और 2017 में क्रमश 67.22 और 65.56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, इस बार आयोग मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहा है।

कुल मतदाता - 82,66,644

पुरुष - 42,38,890

महिला - 39,32,995

अन्य - 288

सर्विस वोटर - 94,471

कुल बूथ - 11,697

माइग्रेट बूथ - 24 

शतायु वोटर - 1,556

बर्फबारी प्रभावित - 766

हेल्पलाइन नंबर 1905

गोवा में कुल 40 सीटों पर होगा मतदान

वहीं, गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं।  गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि छोटे दल चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे प्रमुख दलों के वोटों में सेंध लगा सकते हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), तृणमूल कांग्रेस, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना, रेवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी, गोयेंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी चुनावी मैदान में है। इसके अलावा, 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यहां राज्य में प्रति बूथ पात्र मतदाताओं की औसत संख्या 672 है, जो देश में सबसे कम है। वास्को विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35,139 योग्य मतदाता हैं, जबकि मोरमुगांव सीट पर सबसे कम 19,958 मतदाता हैं। कुल 105 महिला मतदान केंद्र हैं, जिन्हें 'पिंक बूथ' भी कहा जाता है। राज्य में 2017 के चुनाव के दौरान 82.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस वक्त कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली थीं।


Suggested News