बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, ईवीएम में बंद होगी अखिलेश यादव सहित कई दिग्गजों की किस्मत

यूपी में तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, ईवीएम में बंद होगी अखिलेश यादव सहित कई दिग्गजों की किस्मत

LUCKNOW : यूपी विधानसभा का चुनावी रण आज चरण में पहुंच चुका है। सात चरणों में होनेवाले चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों के 59 सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण के वोटिंग के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोग के अनुसार अधिक से अधिक संख्या में वोटर मतदान केंद्रों तक पहुंचे, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। 2017 के विधान सभा चुनाव में इन 16 जिलों में कुल 62.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अखिलेश यादव के लिए होगा फैसला

यूपी में चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में सबसे बड़ा नाम यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का है. वह करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं।  केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। 

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने  बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोलिंग बूथों  पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी निर्वाचकों को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

16 जिलों में पड़ेंगे वोट

हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झॉंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा 

59 विधान सभा सीटें

हाथरस सु., सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूण्डला सु., जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर सु., मैनपुरी, भोगांव, किशनी सु., करहल, कायमगंज सु., अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना सु., बिधुना, दिबियापुर, औरय्या सु., रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सु., बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर सु., माधौगढ़, कालपी, उरई सु., बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सु., गरौठा, ललितपुर, महरौनी सु., हमीरपुर,  राठ सु., महोबा और चरखारी।


Suggested News