बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मतदान : भीषण गर्मी में मतदाताओं का चरम पर उत्साह, दोपहर 1 बजे तक चार सीटों पर हुआ जमकर मतदान

बिहार में मतदान : भीषण गर्मी में मतदाताओं का चरम पर उत्साह, दोपहर 1 बजे तक चार सीटों पर हुआ जमकर मतदान

पटना. बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में दोपहर 1 बजे तक तेज गर्मी और धूप के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. दोपहर एक बजे तक गया में 30.40 फीसदी, जमुई में 34.25 फीसदी, नवादा में 27.23 फीसदी मतदान हुआ. वहीं औरंगाबाद में दोपहर एक बजे तक 33.99  फीसदी मतदान हुआ है. 

दरअसल, बिहार में मतदान का प्रतिशत दिन चढने के साथ ही बढ़ता रहा. पहले दो घंटे में जहाँ चारों सीटों पर मात्र 7.88 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं दूसरे दो घंटे में मतदान की गति में तेजी आई. 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 20.42 प्रतिशत हो गया. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक नवादा में 6.15 फीसदी, औरंगाबाद में 6.01 प्रतिशत, जमुई में 9.12 प्रतिशत और गया में 9.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

हालांकि सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बदला और जमुई में सर्वाधिक 19.33 प्रतिशत, नवादा में 17.65 प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.04 प्रतिशत और गया में 14.05 प्रतिशत मतदान रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी से जूझते हुए भी लोगों की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. 


Suggested News