गया में अपराधी बेख़ौफ़, व्यवसायी से दिनदहाड़े लूटे 6 लाख रूपये

GAYA : बिहार के गया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक घटना का उद्भेदन होता नहीं है कि दूसरी घटना को अंजाम देने में अपराधियों का गैंग पीछे नहीं है. इसी कड़ी में आज गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में छड़ सीमेंट व्यवसाई से अपराधियों ने 6 लाख रूपये नगद लूट लिए. घटना गया के जीबी रोड स्थित महिला कॉलेज के पास की है. 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की पीड़ित व्यक्ति गया के पुरानी गोदाम स्थित सिंडिकेट बैंक से 6 लाख रूपये निकालकर नई गोदाम स्थित कारोबार से संबंधित किसी व्यक्ति को देने के लिए निकला था. जैसे ही नई गोदाम के पास व्यवसाई पहुंचा. पहले से घात लगाए अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. 

इस घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि हाल के दिनों में तकरीबन एक पखवाड़े में अब तक लूट, बलात्कार, छिनतई जैसे दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इन घटनाओं के बाद पुलिस बैकफुट पर दिख रही है. 


गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट