बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शादी का इंतजार हुआ और लंबा, तलाक की संख्या में आई भारी कमी, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

शादी का इंतजार हुआ और लंबा, तलाक की संख्या में आई भारी कमी, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

जर्मन लोगों के विवाह अधिक उम्र में हो रहा है. हालाकि तलाक के मामलों में कमि आई है. जर्मनी में लड़कों के विवाह का औसत उम्र  35.1 वर्ष तक पहुंच गया है तो युवतियों के मामले में यह  औसतन 32.6 वर्ष तक पहुंच गया है. यानि 32 साल से पहले जर्मनी की युवतियां विवाह नहीं कर रहीं है.  वर्ष  2022 के आंकड़ों के आधार पर संघीय सांख्यिकी एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. 

संघीय सांख्यिकी एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट  के अनुसार वर्ष  2022 में कुल 609,800 लोगों ने पहली बार शादी की. इनमें 36 फीसदी लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल से कम थी. दो दशक पहले ऐसे लोगों की हिस्सेदारी 52 फीसदी थी. साल 2002 में महज 6 फीसदी से भी कम लोग इस आयु वर्ग में पहली शादी करते थे.

50 साल से ज्यादा की उम्र में विवाह करने वाले लोगों की संख्या भी जर्मनी में तेजी से बढ़ी है. विवाह के उम्र में इस बदलाव के पीछे जर्मनी की आबादी का संपूर्ण रूप से उम्रदराज होना भी कुछ हद तक कारण है. जर्मनी की आबादी में 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग अब 45 प्रतिशत से ज्यादा है. 2002 में ऐसे लोग महज 36 फीसदी से थोड़े ज्यादा थे.

साल 2022 में कुल मिला कर 781,500 लोगों ने शादी की. इनमें से 78 फीसदी ने पहली बार शादी का जोड़ा पहना. करीब 20 फीसदी लोग तलाकशुदा और एक फीसदी विधुर या विधवा हैं. 2022 में समलिंगी जोड़ों के बीच जो शादियां हुईं उनकी हिस्सेदारी शादियों की कुल संख्या में 3 प्रतिशत से कम थी.

सांख्यिकी विभाग के अनुसार कुल आबादी का करीब 49 फीसदी है. इनमें से दो तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी 65 से 69 साल की उम्र वाले लोगों की है.जर्मनी में तलाक की औसत उम्र  सर्वोच्च स्तर पर 2022 में रही. रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में यह 47.8 और महिलाओं में 44.7 वर्ष है.

औसत रूप से तलाक के पहले शादियों की उम्र अब 15.1 साल है जो 2002 में 12.9 साल होती थी. बहरहाल जर्मनी में तलाक की संख्या में लगातार कमि आई है.


Suggested News