बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पैदल चलते चलते प्रवासी मजदूरों के पांव के घिस गए चप्पल, लोगों ने ऐसे की मदद, पढ़िए पूरी खबर

पैदल चलते चलते प्रवासी मजदूरों के पांव के घिस गए चप्पल, लोगों ने ऐसे की मदद, पढ़िए पूरी खबर

SASARAM : कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसकी वजह से दूसरे राज्यों में बिहार के कई मजदूर और छात्र फंस गए. उनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी. 

उनको बिहार वापस लाने के पिछले कई दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. अब तक उनके बिहार आने का सिलसिला जारी है. कई लोग पैदल और दूसरे साधनों से भी बिहार आ रहे हैं. 

इस दौरान इन मजदूरों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों के पांव में छाले पड़ गए हैं, तो कई श्रमिकों के चप्पल घिस गए हैं. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो इन गरीबों की मदद भी कर रहे हैं. सासाराम के पुरानी जीटी रोड के पास ऐसे ही मजदूरों का जत्था मिला. जिन्हें स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने पैर में चप्पल पहनाये. 

जिन लोगों के पांव के चप्पल घिस कर टूट गए थे. उन लोगों ने इससे बहुत राहत पाई. क्योंकि लॉक डाउन की वजह से चप्पल जूते की दुकान भी बंद है. ऐसे में इस तपती गर्मी में मजदूर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पक्की सड़क पर खाली पैर ही तय कर रहे हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट

Suggested News