अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

PATNA :  विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों पुत्रों के खिलाफ कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने महिला थाना को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। एयर होस्टेस छेड़छाड़ मामले में महिला थानाध्यक्ष  ने आरोपी सुशांत और प्रशांत रंजन की गिरफ्तारी को लिए कोर्ट से वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।इसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया। एयर होस्टेस ने अवधेश नारायण सिंह के पुत्र सुशांत और प्रशांत के खिलाफ मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था । इस मामले में महिला थाना में FIR  दर्ज कराया गया था। इसके बाद से सुशांत और प्रशांत फरार चल रहे हैं। 

WARRANT-ISSUED-FOR-ARREST-OF-TWO-SONS-OF-AVADHESH-NARAYAN-SINGH2.jpg

इसके पहले मंगलवार को पीड़ित एयर होस्टेस ने भाजपा के विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की थी। उसने कहा था कि अवधेश नारायण सिंह तो उसके मामले में सहयोग कर रहे हैं लेकिन उनके पुत्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 

WARRANT-ISSUED-FOR-ARREST-OF-TWO-SONS-OF-AVADHESH-NARAYAN-SINGH3.jpg

एयर होस्टेस ने पूर्व सभापति के पैर छुए थे और कहा था कि बेटों के दोष के लिए पिता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता अपने कदम के लिए एयरहोस्टेस ने अवधेश नारायण से माफी भी मांग ली थी। पटना की रहने वाली एयरहोस्टेस ने अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस का आरोप है कि अवधेश नारायण के दोनों बेटों ने उसे सरकारी आवास पर बुलाकर अलग-अलग शादी के लिए प्रपोज किया। जब उसने दोनों के शादी के ऑफर को ठुकरा दिया तो उसके साथ मारपीट की गई और अश्लील हरकत की गयी।