मसरख में ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने किया शराब का सेवन, हालत बिगड़ने पर पटना रेफर, जिले में अब तक 55 मरे

CHHAPRA : बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। सुबह से 4 मरीज पटना रेफर किए गए हैं जबकि आज भी 3 लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा 55 के पास पहुंच गया है लेकिन इसमें सबसे बड़ी खबर यह है कि मशरक के सिसवा गांव का चौकीदार खुद ही बीमार पड़ गया है। 

बताया जा रहा है कि मिथिलेश राय ने ड्यूटी के दौरान कहीं शराब पी थी उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई । घर में चोरी से चोरी उसका इलाज चल रहा था लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। 

गौरतलब है कि अब तक छपरा में 55 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है और ऐसे लोगों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है लिहाजा आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है।