बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मांझर कुंड में पानी का तेज हुआ प्रवाह, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, पर्यटक सलाह की कर रहे अनदेखी, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

मांझर कुंड में पानी का तेज हुआ प्रवाह, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, पर्यटक सलाह की कर रहे अनदेखी,  हो सकती है बड़ी दुर्घटना

सासाराम- जिले  के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड  में अचानक पानी का तेज प्रवाह हो गया है. जलस्तर में भी इन दोनों  काफी वृद्दि हो गई है। ऐसे में वन विभाग ने वहां जाने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की  सलाह दी है। लेकिन फिर भी कई पर्यटक मांझर पानी की तेज धार में स्नान करते नजर आते हैं। 

मांझर कुंड में स्नान करने के दौरान ही पांच पर्यटक फंस गए, सभी पर्यटक माझर कुंड से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने के कारण जलप्रपात में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।ज्यादा बारिश होने के कारण अचानक वाटरफॉल में ऊफान आ गया है। लेकिन फिर भी कई पर्यटक माझर कुंड में नहाने जाने से बाज नहीं आ रहे है । बता दें की आए दिन इस लापरवाही के कारण हादसे होते हैं एवं कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

मूसलाधार बारिश के कारण मांझर कुंड का यह जलप्रपात भयानक रूप ले लिया है और इसमें नहाना काफी खतरनाक है।  वाटरफॉल के जानलेवा पानी के बहाव के बीच पर्यटक जा रहे हैं। यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। बता दे की वन विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि झरने के तेज बहाव में स्नान करने से बचे।

बता दें कैमूर पहाड़ी बरसात के मौसम में सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाती है। जहां पिकनिक मनाने शहर के अलावा आसपास के लोग झरना में जाते है।


रिपोर्ट- रंजन कुमार 

Editor's Picks