बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग का अलर्ट, 15 से 16 सिंतबर को पटना में होगी भारी बारिश, आज भी मौसम ले सकता है तेज करवट

मौसम विभाग का अलर्ट, 15 से 16 सिंतबर को पटना में होगी भारी बारिश, आज भी मौसम ले सकता है तेज करवट

पटना : राजधानी पटना में बढ़ी गर्मी से लोगों को आज राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पटना में बारिश के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बिहार में बारिश के आसार बढ़ गए हैं.

15-16 सितंबर को हेवी रेन का अलर्ट
मौसम विभगा की माने तो 15 से 16 सिंतबर तक पटना समेत पूरे सूबे में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर एनएमसीएच में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश की चेतावनी के बाद मेडिसिन विभाग में जलजमाव की आशंका को देखते हुए कोरोना संक्रमितों को स्त्री एवं प्रसूति वार्ड में रखा जा रहा है.


मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा मणिपुर से बांग्लादेश होते हुए पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश तक जा रही है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बिहार और यूपी में सीमावर्ती इलाकों में धरातल से लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. शुक्रवार को सूबे में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन शनिवार को बारिश होने की अच्छी संभावना है. 

Suggested News