मौसम विभाग का अलर्ट, आज से पटना समेत पूरे सूबे में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश,वज्रपात की भी जताई आशंका

PATNA : जाते जाते मॉनसून अपने पूरे रंग में है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से मॉनसून ने करवट ली है. अगले तीन दिन तक पटना समेत पूरे बिहार में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर भारी वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज से तीन दिन तक पटना समेत पूरे सूबे में बारिश होगी और कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. दक्षिण बिहार में बारिश ज्यादा होगी क्योंकि यहां से गुजरने वाले बादलों की सघनता सामान्य से काफी अधिक रहेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार में अभी भी कम दबाव का केन्द्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा पूरे बिहार में चल रही है. यही वजह है प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने के पूरी संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसूनी सीजन 30 सितंबर को खत्म हो चुका है इसके बाद भी पूरे सूबे में मॉनसूनी सिस्टम बना हुआ है.