मोतिहारी- जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोतिहारी पुलिस ने जाली नोट के सरगना सहित तीन तस्कर जम्मू कश्मीर खेप पहुंचने के पूर्व ही खदेड़ कर पकड़ लिया ।पुलिस ने तस्कर के पास से 500 के जाली 1.95 लाख का नोट बरामद किया है ।एसपी के गुप्त सूचना पर सदर डीएसपी 1 और पुलिस ने कार्रवाई किया है।गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इसके पूर्व भी तीन बार नकली नोट की खेप नेपाल से लेकर जम्मू कश्मीर पहुंचाया है ।
वहीं 500 के जाली नोट पाक में छपने की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है मोतिहारी पुलिस गिरफ्तार तस्कर की पाक कनेक्शन की कुंडली खंगालने में जुटी है।गिरफ्तार तस्कर भागलपुर,भोजपुर और पटना के बताए जा रहे है।पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंजरिया थाना क्षेत्र में कार्रवाई किया है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट की बड़ी खेप लेकर तस्कर आने वाले है।एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी 1 शिखर चौधरी के नेतृत्व में बंजरिया थाना पुलिस के एक टीम का गठन किया गया ।गठित टीम ने सूचना सत्यापन के बाद बंजरिया थाना क्षेत्र के शंकर ढाबा के पास वाहन जांच के दौरान पता चला कि इसतिहा रोड से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जाली नोट की खेप लेकर पहुंचने वाले है।पुलिस नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच चलाया।पुलिस की सख्ती देख बाइक सवार तीनो युवक बाइक घुमाकर भागने लगे ।
पुलिस ने खदेड़ कर तीनो युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तीनो के पास से पुलिस ने 500 के जाली नोट 1.95 लाख बरामद किया ।वही पकड़ा गया बाइक भी चोरी का निकला।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बड़ी खुलासा किया है ।तस्कर ने तीन बार जाली नोट की खेप नेपाल से होकर पटना के रास्ते जम्मू कश्मीर पहुचने की बात स्वीकार किया है ।इसबार भी तस्कर का पटना से जम्मूतवी एक्सप्रेस से खेप को जम्मू कश्मीर लेकर जाने वाले थे ।उसके पहले ही मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के नजरे शमशाद,भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के मोहमद वारिस,पटना सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के जाकिर हुसैन के रूप में पहचान किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है।तस्करों ने पुलिस के समक्ष बताया है कि जाली नोट पाकिस्तान से छपकर नेपाल पहुचता है ।वही नेपाल में सरगना राजेश सहनी ही गिरफ्तार तस्कर को जाली नोट का खेप मुहैया कराता है।वही तस्करों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सरफराज के इशारे पर गिरफ्तार तस्कर जाली नोट का खेप पहुचता है ।पुलिस तस्करों से मिले सुराग पर करवाई में जुट गई है।मोतिहारी पुलिस गिरफ्तार तस्कर पर बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी है।गिरफ्तार तस्कर से कई केंद्रीय एजेंसियों के अलावा स्थानीय पुलिस ने भी पूछताछ की है. पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के राडार पर मो.नजरे शमशाद पिछले कई वर्षों से था.
शमशाद की गिरफ्तारी को लेकर कई बार जाल बिछाया गया. लेकिन, वह हर बार चकमा दे देता था या अपना प्लान बदल लेता था. लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मो. नजरे शमशाद को काश्मीर का हैंडलर हैंडल करता था. जिस हैंडलर को काश्मीर में ही गिरफ्तार करने की बात सूत्र बताते हैं.वही मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पाक कनेक्शन की जांच किया जा रहा है ।
छपेमारी टीम में मोतिहारी सदर डीएसपी 1 शिखर चौधरी,बंजरिया थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान,दरोगा कामेश्वर सिंह,संजय कुमार यादव,अम्बेश कुमार,त्रिभुअन कुमार,किशन कुमार पासवान सहित पुलिस शामिल थे ।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार