डबल मर्डर से थर्राया पश्चिम चम्पारण का रामनगर, 24 घंटे में दो लोगों की निर्मम हत्या से फैली सनसनी

डबल मर्डर से थर्राया पश्चिम चम्पारण का रामनगर, 24 घंटे में दो लोगों की निर्मम हत्या से फैली सनसनी

बेतिया. डबल मर्डर से पश्चिम चंपारण थर्रा गया है. यहां 24 घंटे में दो लोगों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. दरअसल, जिले के रत्नपुरवा के रियाज़ उर्फ़ गुड्डू की पीट पीटकर सोमवार शाम हत्या हुई थी. अब मंगलवार को दूसरी हत्या चाकू से गोदकर व गला रेतकर की गई है. मृतक की पहचान नासिर के रूप में हुई है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है. 

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुँचे प्रभारी एसडीपीओ अर्जुन प्रसाद ने मामले की छानबीन शुरू की. मृतकों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव की है. नसरुल्लाह पिता बदरे आलम वार्ड नम्बर 10 डैनमरवा निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान । वही इस संबध मे रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया की मामला की जांच की जा रही है , जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।


Find Us on Facebook

Trending News