पटना-बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सूबे में पछुआ हवा ने अपना रुप दिखाना शुरु कर दिया है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार में न्यूनतम तापमान 15°C तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में सूबे के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. बीते 24 घण्टों में राज्य के 19 स्थानों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने आने वाले तीन दिनों में बिहार के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बिहार मे पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा , सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही हिमालय के तलहटी और राज्य के पश्चिमी जिलों में सुबह के समय हल्की स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे दिन में धूप भी चटक खिली रहेगी. इससे लोगों को सुहावने मौसम का अहसास होगा.
अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3°C की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है.अगले तीन दिनों में राज्य के उत्तर-पश्चिम जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम जिले जैसे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जायेगी. इसके साथ ही मंगलवार को राज्य के प्रत्येक जिले का अधिकतम तापमान 30 से 32°C और न्यूनतम तापमान 16 से 18°C रहने की संभावना है.
बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. अक्टूबर में मॉनसून खत्म होते ही कुछ दिनों तक गर्मी रही, उसके बाद मौसम बदल गया. दिन में गर्मी तो रात में ठंड का साम्राज्य शुरू हुआ. अब धीरे-धीरे दिन छोटे होते जा रहे हैं, ठंड बढ़ने लगी है. यही वजह है कि पटना के साथ-साथ कुल 19 जिलों में पारा अचानक से लुढ़क गया. गांव देहात में शहरों के मुकाबले ठंड ज्यादा बढ़ी हुई है. मौसम विबाग के अनुसार राज्य में दीपावली तक ठंड का अहसास दिन में भी होने की उम्मीद है.