बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

WHATSAPP का डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं आप, अब नहीं रहेगा राज़

WHATSAPP का डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं आप, अब नहीं रहेगा राज़

व्हाट्सप्प का डिलीट मैसेज जब ऑप्शन  में आया तो यूजर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, खासकर युथ में. कई बार हम गलती से कुछ लोगों को टेक्स्ट कर देतें हैं और कई  बार कुछ लोगो को गलत मैसेज कर देते हैं. बात जो भी हो मैसेज करने के बाद हमें पछताना पड़ जाता है. कई बार गलत मैसेज जाने से ब्रेकअप तक हो जाता है. रिश्तेदार नाराज़ हो जाते है और दोस्तों के बीच लड़ाई भी हो जाती। फिर वरदान बनकर आया व्हाट्सप्प का डिलीट मैसेज का ऑप्शन। 

लेकिन आपसे ये वरदान हम लेने वाले है और कई राज़ भी खोलने वाले हैं. कई बार जब सेन्डर मैसेज डिलीट कर देता है तो हम सोच में पड़ जाते की आखिर मैसेज क्या था. अब आपको सोचना नहीं होगा। बस ये छोटा सा स्टेप फॉलो करना होगा और सारे राज़ से पर्दा उठ जाएगा 

स्टेप-1 

WHATSAPP-DELETE-MESSAGE-CAN-BE-SEEN-NOW2.jpeg

आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जा कर Notification History Log एप इनस्टॉल करनी होगी

स्टेप-2 

WHATSAPP-DELETE-MESSAGE-CAN-BE-SEEN-NOW3.JPG

आप एप ओपन कर एडवांस हिस्ट्री और नोटिफिकेशन हिस्ट्री को टैप करके सिर्फ WhatsApp ही नहीं बल्कि सभी एप्स के नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं.

स्टेप-3

WHATSAPP-DELETE-MESSAGE-CAN-BE-SEEN-NOW4.JPG
 
फिर NOTIFICATION देखने के लिए आपसे ऐप परमिशन मांगेगा, आपको Notification History Log को परमिशन देनी होगी। इसके लिए ENABLE PERMISSION को टैप करें। 

स्टेप-4 

WHATSAPP-DELETE-MESSAGE-CAN-BE-SEEN-NOW5.JPG

Notification Access में Notification History Log को इनेबल करने के बाद आप WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज देख सकेंगे।

स्टेप-5 

WHATSAPP-DELETE-MESSAGE-CAN-BE-SEEN-NOW6.JPG

आप डिलीट किये हुए मैसेज को एडवांस हिस्ट्री में देख सकते हैं. यह ऐप सभी नोटिफिकेशन को सेव  कर लेता है.

Suggested News