बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जब किन्नरों ने मचाया सड़क पर उत्पात, अर्धनग्न हो कर कोर्ट रुम से लेकर जेल गेट तक इसके लिए मचाया बवाल

जब किन्नरों ने मचाया सड़क पर उत्पात, अर्धनग्न हो कर कोर्ट रुम से लेकर जेल गेट तक इसके लिए मचाया बवाल

सीवान में आज किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया. किन्नर आरोपी के बेल का विरोध कर रहे थे. किन्नरों ने अर्धनग्न हो कर जमकर बवाल किया. किन्नर आरोपी को जेल से बाहर नहीं आने देने चाहते थे. भगवानपुर के खड़ेसरा गांव के जयप्रकाश के बेल को लेकर विरोध कर रहे थे. किन्रर अनार कली ने बताया कि उसने भगवानपुर के खडेसरा के जयप्रकाश से शादी की थी, वह शादी के बाद जयप्रकाश को रुपए दिया करती थी. वह उसका पैसा और ज्वेलरी लेकर भाग गया. उसके बेल पेटिशन पर सुनाई थी ,जिसकी भनक उन्हें लगी तो वे विरोध करने लगे.

अनारकली को जयप्रकाश के बेल के सुनवाई का पता चला तो अपने करीब बीस साथियों के साथ कोर्ट रुम पहुंच गए. कोर्ट से लेकर जेल गेट तक किन्नरों ने जयप्रकाश के बेल का जमकर विरोध किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने किन्नरों पर डंडा चला दिया तो किन्नरों ने अर्धनग्न हो कर जेल गेट पर हंगामा किया.

कोर्ट ने आरोपी किन्नर को जेल भेज दिया. तो किन्नरों ने अर्धनग्न हो कर जेल गेट पर जम कर बवाल किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठ्ठा हो गई.


Editor's Picks