बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में प्रेम चढ़ा परवान तो परिजनो ने करा दी शादी, 4 महीने बाद पति ने पत्नी को अपने जिंदगी से बेदखल करने का किया फैसला, प्रेमिका ने कहा- रहूंगी पति के हीं साथ

मुजफ्फरपुर में प्रेम चढ़ा परवान तो परिजनो ने करा दी शादी, 4 महीने बाद पति ने पत्नी को अपने जिंदगी से बेदखल करने का किया फैसला, प्रेमिका ने कहा- रहूंगी पति के हीं साथ

मुजफ्फरपुर-यह तो सुना था की प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए प्रेमी जोड़े किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन महज 4 महीने में ही उस प्यार को अपने जिंदगी से बेदखल कर दे तो फिर यह कैसा प्यार है आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव की है जहां के रहने वाले एक युवक अमर कुमार को सकरा थाना क्षेत्र के गण्नीपुर बेझा गांव की रहने वाली विभा कुमारी से प्यार हो जाता है. वही प्यार जब अपने मुकाम को हासिल करने की कोशिश करता है तो इसकी भनक आस परोस के साथ साथ लडकी के परिजन को भी लग जाती है .जिसके बाद लडकी के परिजन अपने लडकी के प्यार के आगे घुटने टेक दिए और दोनो की शादी करा दिया गया. वही जब अपने लड़के की शादी कराए जाने की सुचना लड़के के परिजनों को लगी तो लडका पक्ष के लोगो के द्वारा अपने लड़के के अपहरण की प्राथमिकी सकरा थाने में दर्ज करा दिया. वही मामले में सकरा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के बाद लड़के को बरामद कर लिया और पुछताछ के बाद लड़के को पुलीस ने परिजन के हवाले कर दिया वही शादी के बाद भी लड़की 4 महीनो से अपने मायके में ही रह रही थी. इसके बाद कल नव विवाहित अचानक अपने ससुराल पहुंचे वहीं अचानक लड़की के  ससुराल पहुंचने पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. लड़के पक्ष के लोग लड़की को घर में प्रवेश नहीं करने दिया जिसके बाद लड़की ने इस गांव के एक स्कूल पर अपना आशियाना बना लिया और लड़की का साफ-साफ कहना है कि मैं जिऊंगी तो अपने पति के साथ और मारूंगी भी तो यही वहीं दूसरी तरफ लड़के पक्ष वाले देर रात तक भी लड़की को घर में प्रवेश नहीं करने दिया

प्रोग्राम में साथ जाने के दौरान दोनों में हुआ था प्रेम

 सकरा थाना क्षेत्र के सीराजाबाद गांव का रहने वाला अमर कुमार मूल रूप से ड्राइवर है और वह गाड़ी चलाने का काम करता है वही अपनी ही गांव के कार्यक्रम करने वाले पार्टी को अक्सर अलग-अलग गांव में गाडी से लेकर अमर जाया करता था वही युवती भी उसी टीम में काम करती थीं और वह भी टीम के साथ-साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जाया करती थी इसी दौरान गाड़ी चालक अमर कुमार और उक्त युवती के बीच प्रेम हो गया फिर अक्सर दोनो प्रेमी युगल फोन पर बात करने लगे और मिलने जुलने लगे वही जब इन दोनों के प्यार की लड़की के परिजनों को भनक लगा तो लड़की के परिजनो ने लड़के को पकड़ दोनों की शादी कर दिया.परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जानें के बाद सकरा थाना की पुलिस ने लड़की के घर से बरामद किया था 

वही दोनों की प्यार की भनक जब लड़की के परिजनों को लगी तो परिजनों ने लड़के को पकड़ कर लड़की से शादी करा दी वहीं जब पूरे मामले की जानकारी लड़के पक्ष को लगी तो लड़के पक्ष ने सकरा थाने में अपने लड़के के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर दी वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सकरा थाना की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की के घर से लड़के को बरामद किया और 164 के बयान के बाद लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया था नव विवाहिता ने बताया कि उसका सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव निवासी अमर कुमार से पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी लड़के पक्ष के लोगों को थी वही बाद में दोनों ने शादी कर ली और वह जब अपने ससुराल में रहने पहुंची है तो लड़के पक्ष वाले उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं वहीं उसने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और जीयेगी तो अपने पति के साथ और अगर मरेगी भी तो अपने ससुराल में 

सकरा थाना अध्यक्ष राजु कुमार पाल ने बताया कि बीते महीने सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद निवासी अमर कुमार के परिजनों के द्वारा अपने लड़के के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सकरा थाना क्षेत्र के गण्नीपुर बेझा के रहने वाली विभा कुमारी के घर से उक्त युवक को बरामद किया और 164 के बयान के बाद लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया गया वहीं अब लड़की लड़के के घर पर पहुंच रहने की जिद पर अड गई है. दोनों प्रेमी युगल ने एक दुसरे को प्यार किया एक दुसरे से शादी की लेकिन महज 4 महीने के प्यार में ही दोनों की जिंदगी तबाह और बर्बाद होने के कगार पर आ गया है अब देखना होगा की इस प्रेमी युगल को प्रेम की सजा किस तरह से मिलती है और क्या मिलती है.

Suggested News