बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार के मिन्नतों के बाद भी नहीं बना पुल तो स्थानीय लोगों ने उठाया बड़ा कदम, विकास के दावे हुए फेल

सरकार के मिन्नतों के बाद भी नहीं बना पुल तो स्थानीय लोगों ने उठाया बड़ा कदम, विकास के दावे हुए फेल

MUZAFFARPUR: बिहार में डबल इंजन की सरकार है। यहां सरकार के द्वारा विकास की बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन आज जो हम आपको तस्वीर दिखाएंगे जो इन सभी दावों की पोल खोल कर रख देगी। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर मरीचा गांव का है।

जहां से होकर नून नदी बहती है। वहीं जब नून नदी में पानी अत्यधिक आ जाता है तो फिर दर्जनों गांव के लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर बाजार जाना पड़ता है। ऐसे में वहां के स्थानीय लोग नून नदी पर पुल बनाने को लेकर स्थानीय विधायक से लेकर संसद तक कई बार गुहार लगा चुके थे। लेकिन स्थानीय लोगों का सुनने वाला कोई भी नहीं था।

ऐसे में लोग परेशान होकर फैसला किया कि क्यों ना चंदा इकट्ठा कर निजी पुल ही बना लिया जाए। वहीं जब इरादा मजबूत हो तो मंजिल मिल ही जाती है इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है शाहपुर मरीचा गांव के लोगों ने जहां बार-बार सरकार से मिन्नत करने के बाद भी सरकार द्वारा पुल का निर्माण नहीं किया गया तो फिर लोगों ने खुद से तकरीबन 4 लाख़ 50 हज़ार रुपए की राशि इकट्ठा कर नून नदी पर निजी पुल ही बना डाला।

 

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Suggested News