बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर पर रहे लंगूर की हुई मौत तो गांव वालों ने पेश की अनूठी मिसाल,हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार,शव यात्रा भी निकाली गई...

बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर पर रहे लंगूर की हुई मौत तो गांव वालों ने पेश की अनूठी मिसाल,हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार,शव यात्रा भी निकाली गई...

BUXAR : बक्सर के ब्रह्मपुर में मंदिर पर रह रहे लंगूर की मौत के बाद उसका गांव वालों ने अंतिम संस्कार किया। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका शव यात्रा निकाला गया। उसके बाद उसे श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई। साथ ही अंतिम संस्कार के बाद आत्मा शांति के लिए ग्रामीणों द्वारा भव्य ब्रम्हभोज का भी आयोजन किया जाएगा। गांव के मंदिर के आसपास रहने वाले इस लंगूर को गांव के लोग हनुमान नाम रखा था। लंगूर की मौत से गांव के लोग काफी दुःखी है। स्थानीय ग्रामीणों की इस मानवता की काफी चर्चा हो रही है।  

बता दे कि सनातन धर्म में लंगूर को बजरंगबली का रूप माना गया है। साथ ही ग्रामीणों का मानना है कि गांव में लंगूर की मौत के शुभ संकेत नही होता है। इसी के चलते गांव वासियों ने अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए विधि विधान से लंगूर का अंतिम संस्कार किया। गांव के युवक अमित कुमार सिंह ने बताया की हनुमान हमलोगों के यहाँ बहुत दिनों से शिव मंदिर में आकर रह रहे थे। 

एक दिन अचानक इनकी तबियत खराब हुई तो मन्दिर में ही सो गए। फिर हमलोगों ने डॉक्टर को बुलाकर इनका इलाज करवाए।फिर ठीक हो गए। लेकिन आज सुबह हमलोग देखे की मन्दिर के अन्दर सोये हुए है। फिर इनको उठाने का प्रयास किया गया। जब नहीं उठे तो को बुलाया गया। फिर डॉक्टर ने कहा कि यह जीवित नहीं है।

बात दे कि ऐसे समय में जहां पल पल पर इन्सानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आते रहती है। वैसे में ऐसे ग्रामीण द्वारा एक लंगूर का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर एक अनूठी मिसाल पेश की गई है। गांव के युवाओं ने इनका हिन्दू रीति रिवाज एवं बैदिक मंत्रोचार कर हनुमान का अंतिम संस्कार किया और मंदिर में हरिकीर्तन के साथ भंडारा का भी आयोजन करने की बात कही।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News