जब मां ने जमीन को देने से किया इनकार तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, कर दी हत्या

जब मां ने जमीन को देने से किया इनकार तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, कर दी हत्या

KATIHAR : जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए एक बेटे ने अपनी मां की लाठी डंडे से पीटकर और धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। कटिहार में दिल दहलानेवाली घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के अठेरा गांव से सामने आई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है, लोग इस घटना से चकित है

बताया गया कि मृतका रामदुलारी देवी के नाम पर घर से जुड़ी जमीन है, जिसे उसका बेटा विजय अपने नाम करवाना चाहता था। लेकिन रामदुलारी देवी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। यह बात बेटे विजय को पसंद नहीं आई। 

रामदुलारी देवी के पति रामरतन शर्मा बताते हैं कि अक्सर पुत्र विजय उसे उसके नाम पर करने के लिए दबाब बनता था, जिसे पूरा नहीं करने पर पुत्र ने बेरहमी से रामदुलारी देवी की हत्या कर दिया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र विजय को गिरफ्तार कर लिया है।


Find Us on Facebook

Trending News