HAJIPUR : पैसों की लेनदेन को लेकर बिदुपुर बाजार पेठिया के पास मिठाई दुकानदार पर खौलते तेल के कराह में बदमाशों ने फेंक दिया है। जिससे दुकानदार बुरी तरह झुल गया है। घटना मंगलवार शाम की है। जख्मी दुकानदार को प्राइमरी उपचार के पश्चात पीएचसी बिदुपुर से सदर रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मामले में एक ब्यक्ति को कस्टडी में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता स्वीट्स हाउस के मालिक संतोष कुमार साह,पिता स्व शिवजी साह ने खिलवत गाव के लाला सिंह उर्फ लाला राय से पैसे की उधारी कर रखी थी। जिसको लेकर लाला सिंह का बेटा दिनेश सिंह,उपेन्द्र सिंह एवम दो तीन अन्य के साथ दुकान पर आया।
दुकानदार संतोष चूल्हे पर खजूरी बना रहा था। दुकान पर पहुचे तगादेदार ने उधारी के पैसे मांगे।उनसे दुकानदार ने दो तीन दिन की और मोहलत मांगी। इसी पर कहासुनी के पश्चात जुटे लोग मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में दुकानदार पर खौलते कराह के तेल फेंक दिया। जिससे बुरी तरह झुलस गया। जिसके पश्चात बाजार में अफरातफरी मच गई। बगलगीर दुकानदार उसे लेकर अस्पताल पहुचे जहा से उसे रेफर किया गया है।
दूसरी तरफ पुलिस ने जिस व्यक्ति को कस्टडी में लिया है वह दाउदनगर का बताया गया और गर्म तेल के चपेट में आने से उसके हाथ जख्मी हुए हैं। जिसके इलाज को लेकर वह भी पीएचसी में गया था।
REPORT - RISHAV KUMAR