जर्जर स्कूल के भवन को तोड़ने के दौरान मजदूरों पर गिरा छज्जा, मलबे के नीचे दबसे दो श्रमिकों की मौत, एक गंभीर

जर्जर स्कूल के भवन को तोड़ने के दौरान मजदूरों पर गिरा छज्जा,

KATIHAR : कटिहार में बड़ा हादसा हुआ है। यहां विद्यालय के जर्जर भवन गिरने से दो मजदूर की मौत हो गई है, वहीं मजदूर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके मे मातम का माहौल है।

आजमनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पीरगंज के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुराने जर्जर भवन को तीन मजदूर तोड़ रहे थे इस दौरान छत को गिरने से तीनो मजदूर दब गए जिसमें दो मजदूर की मौत हो गया जबकि एक घायल है। 

स्थानीय प्रातिनिधि पीड़ित व्यक्ति के लिये मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

REPORT - SHAYAM