कोचिंग जाने के दौरान नदी में डूबे 35 बच्चे, चार लापता, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ARARIA : जिले में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ जोकीहाट थाना क्षेत्र के रामराई गांव के लगभग 35 विद्यार्थी बैरगाछी कोचिंग जाने के क्रम में बकडा नदी में तारन पुल के पास डूब गए। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हालाँकि कई बच्चों को निकाल लिया गया। लेकिन चार बच्चे अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। लापता बच्चों को एनडीआरएफ की टीम खोजने में लगी है। फ़िलहाल अभी बच्चों का पता नहीं चल पाया है।
उधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने अररिया सिलीगुड़ी मार्ग भंगिया डायवर्शन के सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन कर रहे हैं।जिससे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है।
चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट