आखिर पटना में कौन रच रहा है सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने की साजिश,GPO में अचानक कैसे पहुंच गई इतनी भीड़

पटना : राजधानी पटना में कोरोना के कहर के बीच आज सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा दी गईं. पटना के जीपीओ में अचानक सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी.

खबर के मुताबिक गुरुवार को ऐसा हल्ला उड़ गया कि सरकार खाते में रुपया भेजेगी. फिर क्या था ये  हल्ला इतना तेज हुआ है कि भारी संख्या में लोग जीपीओ में खाता खुलवाने पहुंच गए. आपको बता दें कि लोगों को इस बात की जानकारी हुई  है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाओं को लेकर गरीबों के अकाउंट में पैसा डाल रही है. इसके बाद भारी संख्या में महिलाएं यहां पहुंच गई और खाता खोलने के लिए लाइन में लग गई. 

जीपीओ में अचानक पहुंची इस भीड़ से अफरा-तफरी मच गई. लोगों के अचानक पहुंची इस भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ कर रख दी.