बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कौन कहता है बिहार में दारू नहीं मिलती!,खुलेआम हाथ में शराब का पाउच लेकर पुलिस बैरिकेडिंग को हीं ले भागा पियक्कड़, वीडियो वायरल

कौन कहता है बिहार में दारू नहीं मिलती!,खुलेआम हाथ में शराब का पाउच लेकर पुलिस बैरिकेडिंग को हीं ले भागा पियक्कड़,  वीडियो वायरल

छपरा- हाथ में दारू का पाउच लिए पुलिस बैरिकेडिंग को ही पियक्कड़ ले भागा .छपरा में  अजीबो-गरीब घटना घटी है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी पुल के पास की हैं जहां नसे में धूत एक नशेड़ी हाथ में दारू का पाउच लिए हुए बैरिकेडिंग ड्रम को  ले जा रहा था जिसका वीडिओ सामने आया हैं, 

दरअसल मढ़ौरा थाना के द्वारा टेहटी पुल के पास बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी व शराब चेकिंग किया जाता है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि  इतनी चेकिंग के बावजूद भी पुलिस के नज़र से बच के पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग ड्रम को ही लेकर नशेड़ी भाग रहा है .हाथ में दारू का पाउच भी हैं.

किसी भी पुलिस बल की कोई तैनाती नहीं है, ऐसे में ये तस्वीर नीतीश कुमार के शराबबंदी और सारण पुलिस की पोल खोल रही हैं, न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन अब देखना यह होगा कि मढ़ौरा पुलिस कब तक इस नशेड़ी को गिरफ्तार करतीं हैं और कब तक पियक्कड़ों और उनकी  ऐसी हरकतों पर रोक लगा पाती हैं

रिपोर्ट- शशि भूषण सिंह

Editor's Picks