बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कौन होंगे पटना के नए SSP ? चर्चा में है ये 4 नाम...IPS आशीष भारती रेस में सबसे आगे

कौन होंगे पटना के नए SSP ? चर्चा में है ये 4 नाम...IPS आशीष भारती रेस में सबसे आगे

PATNA: बिहार को राजविंदर सिंह भट्टी के रूप में नया DGP मिल चुका है. डीजीपी के सबसे अधिक चर्चा पटना एसएसपी को लेकर होती है। पटना के वर्तमान एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का प्रमोशन हो चुका है।अब वे DIG बन गए हैं। साल के अंत-अंत तक बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर होना है। इसी स्थानांतरण लिस्ट में वर्तमान एसएसपी ढिल्लो को डीआईजी के रूप में पोस्टिंग मिलेगी. वहीं, पटना को नया एसएसपी मिल जायेगा। आखिर पटना में इस बार एसएसपी के रूप में किनकी पोस्टिंग होगी। इस पर चर्चा जारी है। तीन IPS अधिकारियों ने नामों की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन सरकार चौथा नाम देकर चौंका भी सकती है। 

रोहतास एसपी आशीष भारती की चर्चा में सबसे आगे 

रोहतास के एसपी आशीष भारती के बारे में कहा जा रहा है कि सरकार उन्हें पटना एसएसपी की जिम्मेदारी दे सकती है। ये 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं।इनका गृह जिला नालंदा है. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी गृह जिला है। पटना में सिटी SP के रूप में काम कर चुके हैं। रोहतास से पहले ये भागलपुर SSP थे. 2021 में जब मानजीत सिंह ढिल्लो  बनाये गये थे, तब भी पटना SSP के  लिए इनके नाम की चर्चा हुई थी।

दूसरे नंबर पर चल रहा हरकिशोर राय का नाम

सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय का नाम भी पटना SSP के रूप में लिया जा रहा है। ये भी 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। ये पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये काफी कड़क मिजाज वाले अफसर माने जाते हैं. पटना में ग्रामीण SP के रूप में काम करने का अनुभव है। सारण और भोजपुर एसपी के रूप में भी काम कर चुके हैं।  

तीसरा नाम अवकाश कुमार का

दरभंगा के एसपी अवकाश कुमार के नाम की भी चर्चा है। ये  2012 बैच के IPS अधिकारी हैं। ये भोजपुर जिले के SP रह चुके हैं। बेगूसराय जिले में भी ये लंबे समय तक एसपी रह चुके हैं. बेगूसराय के बाद इन्हें दरभंगा का कमान दिया गया था. पटना के पूर्व सिटी एसपी व 2010 बैच के अधिकारी चंदन कुशवाहा भी एसएसपी की दौड़ में शामिल हैं.

2011 बैच के हैं 7 अफसर

 2011 बैच में 7 आईपीएस अधिकारी हैं. जिनमें हर किशोर राय एसपी सीतामढ़ी, आशीष भारती एसपी रोहतास, सत्य प्रकाश एसपी बांका, राकेश कुमार एसपी कैमूर, राजेंद्र कुमार भील कमांडेंट, गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार सस्पेंड व फरार हैं. सपना जी. मेश्राम जी कमांडेंट हैं.

2010 बैच में 17 आईपीएस, इमें आधे डीएसपी से बने हैं IPS  

2010 बैच के अधिकारियों में,''हिमांशु शंकर त्रिवेदी अरवल एसपी, मीनू कुमारी एसपी विजिलेंस, धूरत शायली सांवलाराम कमांडेट बीएमपी-5, राजीव मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, दीपक वर्णवाल एसपी स्पेशल ब्रांच, हरिप्रसाथ एस. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, चंदन कुशवाहा होमगार्ड के कमांडेंट, सुधीर पोरिका सस्पेंड है. इसके अलावे निलेश कुमार एआईजी क्यू, प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं . मृत्युंजय कुमार चौधरी अभी कमांडेंट हैं. तौहीद परवेज एसपी सीआईडी, अभय कुमार लाल एसपी स्पेशल ब्रांच, राशिद जमां एसपी स्पेशल ब्रांच, अनिल कुमार एसपी ट्रैफिक, अरविंद कुमार गुप्ता असिस्टेंट डायरेक्टर पुलिस एकेडेमी, सुबोध कुमार विश्वास एसपी विजिलेंस, प्रमोद कुमार मंडल एसपी रेल शामिल हैं.17  में नौ अधिकारी बिहार पुलिस से आईपीएस में गये हैं.  

Suggested News