पढ़ाने के बाद डाटा इंट्री करेंगे शिक्षक : KK पाठक ने सभी DM को क्यों जारी किया दूसरा पत्र...पहले वाली चिट्ठी में क्या हुई थी 'गलती' ?

PATNA: शिक्षकों को ओवर टाईम करना होगा. जाति आधारित गणना के लिए शिक्षक ओवर टाईम काम करेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आज इस संबंध में सभी डीएम को पत्र लिखा था. लेकिन पहले पत्र में गलती हो गई. जब अहसास हुआ तो केके पाठक ने कुछ समय बाद ही सभी जिलाधिकारियों को दूसरा पत्र जारी किया.

शिक्षकों से ओवर टाईम ! 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 8 अगस्त को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा. पत्र में शिक्षा विभाग के एसीएस ने निदेश दिया कि जाति आधारित जनगणना कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी विद्यालय अवधि के बाद लें. केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि जाति आधारित जनगणना से संबंधित कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं . अब डाटा एंट्री का कार्य शेष बचा हुआ है. ऐसे में उक्त डाटा एंट्री कार्य के लिए शिक्षकों की सेवा विद्यालय कार्य अवधि के बाद लेना उचित होगा. उन्होंने सभी डीएम से कहा है कि जनगणना के शेष काम के लिए शिक्षकों की सेवा विद्यालय अवधि के बाद लेने के लिए उचित कार्यवाही करें.

कुछ समय बाद ही जारी किया दूसरा पत्र

अपर मुख्य सचिव केके पाठक को जब अहसास हुआ कि बिहार में जनगणना का काम नहीं हो रहा, बल्कि जाति आधारित गणना किया जा रहा है. इसके बाद लेटर संख्या- 1423 के माध्यम से दूसरा पत्र जारी किया. दूसरे पत्र में केके पाठक ने सभी डीएम से कहा कि पहले वाले पत्र में जाति आधारित जनगणना लिखा गया था. उसे जाति आधारित गणना पढ़ा जाय. यानि गणना की जगह जनगणना लिखा था. बता दें, सरकार जनगणना नहीं करा रही,बल्कि गणना करा रही है. जनगणना कराना केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. यही दलील राज्य सरकार ने कोर्ट में भी दी है. 

Nsmch
NIHER

बिहार में जाति आधारित गणना का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. जनगणना में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जनगणना कार्य में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की वजह से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया है. पिछले कुछ समय में विद्यालय में पढ़ाई-व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार कोशिश की थी. लेकिन फिर से जातीय गणना का काम शुरू होने की वजह से सारी व्यवस्था बेपटरी हो गई है. अब एक बार फिर से केके पाठक ने शिक्षकों की ड्यूटी लेने को लेकर सभी डीएम को पत्र लिखा है.

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की कोशिश है कि विद्यालय अवधि में शिक्षक स्कूल में रहें,ताकि पठन-पाठन का कार्य हो सके.अगर शिक्षक विद्यालय अवधि के दौरान जनगणना कार्य का डाटा एंट्री करेंगे तो इससे विद्यालय संचालन में परेशानी होगी. यही वजह है कि उन्होंने सभी डीएम से कहा है कि विद्यालय का टाईम खत्म हो जाय तब शिक्षकों को डाटा एंट्री के काम में लगाएं. यानि बिहार के शिक्षक अब ओवर टाईम करेंगे.