बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिवान में हेना का चढ़ेगा रंग या लक्ष्मी को मिलेगी विजय या अवध बिहारी लहराएंगे पताका, जनता ईवीएम का बटन दबा कर रही है किस्मत का फैसला

सिवान में हेना का चढ़ेगा रंग या लक्ष्मी को मिलेगी विजय या अवध बिहारी लहराएंगे पताका, जनता ईवीएम का बटन दबा कर रही है किस्मत का फैसला

सीवान- बिहार में छठे चरण के तहत आठ  लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है.  सीवान में मतदान  को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. मतदान को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

वहीं सिवान लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 18 लाख 96 हजार 512 वोटर्स ईवीएम का बटन दबा कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है.सिवान से निर्दलीय हिना शहाब की दावेदारी ने एनडीए  और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रही है. एनडीए  की ओर से जेडीयू के टिकट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव लड़ रही हैं तो राजद ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सिवान से विधायक अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है.

जनता इनके भाग्य का फैसला कर रही है. 4 जून को पता चलेगा कि जनता ने किसको अपना प्रतिनिधि चुना है. 


Editor's Picks