पटना में वाहन से कुचलकर महिला की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर बवाल, सड़क पर की आगजनी

PATNA : राजधानी पटना में सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की है। वहीँ आक्रोशित लोगों ने पटना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। घटना बिहटा- शिवाला सड़क पर विशंभरपुर गांव स्थित बुढ़िया माई मंदिर पास की है।
बताया जाता है कि बिशंभरपुर गांव निवासी रविंद्र नाथ पंडित की 55 वर्षीय पत्नी इंदू देवी रविवार को फूल तोड़कर पैदल अपनी घर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में पीएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मौत से गुस्साए स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने शव सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के बाद सड़क जाम को हटाया।
वही, बिहटा थानेदार कहा कि ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात वाहन की खोजबीन जारी है।
पटना से सुमित की रिपोर्ट