नहर किनारे मिली युवती की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

AURANGABAD : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां टंडवा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर नहर के पास से एक युवती की लाश बरामद हुई है। लाश मिलने की सूचना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि आज अहले सुबह ग्रामीण बिशुनपुर नहर की ओर से गुजर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगो की नजर वहां पड़े एक युवती की लाश पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लाश देखने से लोगों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और फिर साक्ष्य को छुपाने के लिए उसकी हत्या कर नहर के किनारे फेंक दिया गया है।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही लाश की पहचान और मामले की जांच में जुटी है।