BIHAR NEWS : रेलयात्रा के दौरान नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुई महिला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BIHAR NEWS : रेलयात्रा के दौरान नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुई महिला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

KATIHAR : दिवाली और छठ जैसे त्योहार में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. इसके मद्दनेजर बिहार के बाहर दुसरे राज्यों में रहनेवाले लोग अपने घर आते हैं. इसकी वजह से रेलगाड़ियों में अच्छी खासी भीड़ हो जाती है. लोगों की इस भीड़ का फायदा चोर उच्चके और नशा खुरानी गिरोह के सदस्य उठाते हैं. 

ऐसा ही एक मामला कटिहार में सामने आया है. जहाँ रेल यात्रा कर रही एक महिला नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गयी. बेहोशी की हालत में महिला को रेल पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ महिला का इलाज चल रहा है. 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला के साथ उसकी एक साल की बच्ची भी है. रेल पुलिस की सूचना पर फिलहाल बच्ची को चाइल्ड लाइन के पास रखा गया है. हालाँकि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 


Find Us on Facebook

Trending News