मुजफ्फरपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद लाल पानी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पुरुष शराब धंधेबाजों के साथ साथ अब महिला भी शराब की तस्करी में सक्रिय हो गई है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऐसा ही एक मामले के उद्भेदन किया है.
बता दें उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब के एक मोहल्ले में एक महिला शराब का तस्करी कर रही है.
वही सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सोनी महिवाल के नेतृव में एक टीम ने उक्त महिला के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला के घर में बेड के नीचे से विदेशी शराब की कई कार्टून बरामद किए गए.
पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया पिछले कई सालों से सब्जी बेचने के नाम पर शराब का अवैध कारोबार करती थी. जिसके बाद टीम ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी की पहचान मुन्नी देवी के रूप में हुई है. वहीं पूरे मामले को लेकर उत्पाद विभाग की टीम प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा