NAWADA: बिहार के नवादा से जनता दल यूनाइटेड की पूर्व विधायक कौशल यादव के देखरेख में भीम संसद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 500 गाड़ी को रवाना किया गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हाथों को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए रवाना हुए हैं।
जनता दल यूनाइटेड की उपाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में नवादा से 20 हजार से अधिक की संख्या में लोकप्रिय नेता और सीएम नीतीश कुमार व अशोक चौधरी की भाषण सुनने के लिए नवादा से 500 गाड़ी खोली गई है। जो पटना की सड़कों पर गरजते हुए नजर आएगी।
नेताओं के द्वारा कहा गया था इस बार बिहार बदलाव की ओर है और हम लोग बदलाव की राह पर चल चुके हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक तरफ गरीबों की मसीह के रूप में साबित हुए हैं तो हमारे नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव भी हम गरीबों की मसीहा है।
हिंदू मुस्लिम एकता की अगर बात करें तो कौशल यादव ने ही नवादा में संदेश देने का काम किया है। महादलित अति पिछड़ा को सम्मान देने का काम भी कौशल यादव ने किया है और कौशल यादव के आवाहन पर गांव गांव से उठकर भी संसद कार्यक्रम में लोग रवाना हुए।