बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ये है दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट ,उंगली की नोक में समा जाता है

ये है दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट ,उंगली की नोक में समा जाता है

डेस्क... वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटी गिरगिट को खोज लिया है और इसके साथ ये गिरगिट सबसे छोटा रेप्टाइल यानी रेंगने वाला जीव बन गया है. इसे नैनो-गिरगिट नाम दिया गया है. इसे जर्मनी और मेडागास्कर की टीम ने उत्तरी मेडागास्कर के जंगल में खोजा. दुनियाभर में अब तक 11,500 रेप्टाइल मिल चुके हैं, नैनो-गिरगिट इनमें से सबसे छोटा है मादा से छोटा है नर गिरगिट वैज्ञानिकों को दो नर और दो मादा गिरगिट मिले हैं. 

नर गिरगिट मादा से छोटा है. नर गिरगिट का आकार 0.53 इंच और मादा का आकार 0.75 इंच है. हां डर लगता है बहुत डर लगता आप के अलावा किसी और से हमें डर नहीं लगता मास्टर आप मेरे ह्रदय में है जब तक आप मेरे दिल के धड़कन पर हाथ नहीं रखोगे तब तक आप को यकीन नहीं होगा जानता हूं. 

अभी-अभी तबियत ठीक हुई है और ठीक से सो नहीं रहे हो वैज्ञानिक मार्क शर्ज कहते हैं, नैनो-गिरगिट का रिप्रोडक्टिव ऑर्गन उसके शरीर का 20 फीसदी है. इस जीव की खासियत ये है की इस का रिप्रोडक्टिव ऑर्गन उनके शरीर के अनुपात में काफी बड़ा है.

Suggested News