यूपी के बाद बिहार में योगी की एंट्री, शिवहर में संत समागम के सहारे लोकसभा की उम्मीदवारी पेश करेंगे योगी अखिलेश्वर दास

यूपी के बाद बिहार में योगी की एंट्री, शिवहर में संत समागम के

SHEOHAR : अभी लोकसभा चुनाव में जहां कई महीने बाकी है। वहीं संभावित प्रत्याशी चुनाव में उतरने को लेकर मेहनत करने लगे हैं। इसी कड़ी में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से योगी अखिलेश्वर दास की एंट्री हो गई है। योगी अखिलेश्वर दास आगामी 16 और 17 फरवरी को शिवहर मुख्यालय में विशाल संत समागम का आयोजन कर लोगों को अपने और ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश में जुट गए हैं। 

इसी क्रम में आज शिवहर के चमनपुरा पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संत अखिलेश्वर दास ने कहा कि आगामी 16 एवं 17 फरवरी को शिवहर में संत समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से पूरी पीठ के शंकराचार्य अधोक्षानंद तीर्थ जी के अलावा, देश और विदेश के हजारों साधु संत भाग लेंगे। जिसमें सनातन को बचाने समेत अन्य धार्मिक चर्चा की जायेगी। 

लोगों का कहना है कि यूपी के बाद बिहार में योगी की एंट्री हो गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी ने कहा की मै शिवहर लोकसभा का निवासी हूं। पिछले तीन वर्षो से आम लोगों के सुख दुःख मे शामिल रहा हूँ।

साथ ही उन्होंने कहा की मै कोई चुनावी मेढक नहीं हूँ, जो अभी आया हूँ। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुझे अवसर देती है तो निश्चित रुप से शिवहर लोकसभा से उम्मीदवार होंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,अन्य कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट