GOPALGANJ : जिले के नगर थाना की पुलिस ने सिवान जिले के एक युवक को नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचाना सिवान जिले के बड़हड़ीया थाना क्षेत्र के जलटोलिया निवासी आफताब आलम के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अबदुल्लाह इंदरवा निवासी नशीमा खातून ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर सिवान जिले के एक युवक के खिलाफ छः लाख रुपए के ठगी करने का आरोप लगाया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी द्वारा कई बार पैसे की मांग किया था। उसके बातों में आकर फोन पे के माध्यम से कई बार में करीब छः लाख दस हजार रुपया भेजी थी। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली।
इसके बाद मैने अपना पैसा मांगने लगी। लेकिन उसने पैसा देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनो सगे संबंधियों और समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर पहुंची। इस दौरान उसने 15 जुलाई को पैसा देने को कहा। लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया।
वही नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अबदुल्लाह इंदरवा निवासी एक महिला रिफाकत हुसैन की पत्नी नशीमा खातून द्वारा 31 जुलाई को लिखित आवेदन देकर सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया निवासी एक युवक आफताब अलाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी किया गया। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सिवान जिले से गिरफ्तार किया गया। उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट