सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आया युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आया युवक

HAJIPUR : हाजीपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक को कुचल दिया है। जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौके से पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। मामला हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र लक्ष्मण दास मठ के पास की है। मृतक की पहचान सहरसा के धनुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र चौधरी के 26 वर्षिय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि मृतक अपने परिवार का भरण पोषण करने को लेकर औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल कंपनी में काम करता था। तभी रविवार को दोपहर में हुए लक्ष्मण दास मठ के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार आ रही पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।

घटना की सूचना परिजनों को दिया गया, इसके बाद सहरसा जिले से उसके पर परिजन सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Nsmch