बेगूसराय में ईख के खेत में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बेगूसराय में ईख के खेत में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक अज्ञात युवक का शव बोरे में मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के मजनूपुरगांव के बहियार स्थित ईख खेत की है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की पहले जमकर पिटाई की गई है। जब पिटाई होने से उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को बोरे में बंद कर मजनूपुर बहियार में फेंक दिया गया।

नावकोठी के चौकीदार ने बताया की जब ग्रामीण बहियार की ओर गए तो उनकी नजर रक्तरंजीत बोरे पर पड़ी। लोगों ने बोरे को ज्यों ही खोला, तो शव देखते ही लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाने के पुलिस अधिकारी एएसआई अनिल कुमार मिश्रा घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा युवक की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर बहियार में फेंक दिया गया। फिलहाल मृतक के शव की पहचान नही हो सकी है।फिलहाल पुलिस विभिन्न विंदुओं पर गौर करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से कृष्ण बल्लभ नारायण की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News