BIHAR NEWS : ट्रांसफार्मर ठीक करने के दौरान युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

KATIHAR : कटिहार में आज एक दिल दहला देनेवाला एक मामला सामने आया हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के दुआशे के पंचायत कंदरपेली गांव में बिजली ठीक करने के दौरान एक व्यक्ति के ट्रांसफार्मर में लगे बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे ट्रांसफार्मर पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी। 


दिल दहला देने वाले इस दृश्य को देखकर हर कोई बेचैन हो गया। फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रांसफार्मर नीचे उतारा गया। साथ ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

Nsmch

वहीँ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया की वह बिजली का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट