बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पोखर में तैरने के दौरान गहराई में डूबा युवक, गाड़ी के अभाव में नहीं पहुंच सकी SDRF की टीम

पोखर में तैरने के दौरान गहराई में डूबा युवक, गाड़ी के अभाव में नहीं पहुंच सकी SDRF की टीम

HAJIPUR : बिदुपुर प्रखंड के रहीमपुर पंचायत स्थित इस्माइलपुर पोखर में नहाने वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक तैरने वक्त अचानक डूब गया। उसके डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। युवक का नाम अशोक महतो उम्र लगभग 45 वर्ष   पिता रामलगन महतो बताया गया है। 

नहीं आ सकी एसडीआरएफ की टीम

घटना के बादकाफी देर तक स्थानीय प्रशासन पहुँच मूक दर्शक  बनी रही। Sdrf टीम हाजीपुर को सूचना देने पर उनके द्वारा गाड़ी का डिमांड किया गया उनके द्वारा कहा गया कि यहां पर उनके पास कोई गाड़ी नहीं है, जिसके कारण वे नहीं आ सकते। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पास के गांव दयालपुर से मछुआरे चंदन , सुजीत, बाबूलाल, लक्ष्मण, धर्मेन्द्र, नरेश सहनी को बुलाया गया। सबों द्वारा काफी देर तक खोजबीन के बाद युवक के शव को निकाला गया। 

मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण सिंह, एसआई रमाकांत, एसआई संदीप मंडल के साथ अन्य पुलिस बल पहुँच कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह द्वारा कवीर antyasti की राशि मृतक के पुत्र को दिया गया। 

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पोखर मे कई घटनाएँ हो चुकी है। संवेदक द्वारा पोखर मे जेसीबी से गड्ढा कर दिया गया है जिसके कारण घटना होने की आशंका बनी रहती है। 

वहीं इसके किनारे अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर स्कूल के बच्चे चहारदीवारी नही होने के कारण पोखर के किनारे पानी पीने या खेलते वक्त गेंद इत्यादि को पकड़ने के कारण जाते रहते हैं जिससे हमेशा अनहोनी होने की आशंका रहती है। कई बार इसके बारे मे वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है जिसके बाद भी उनका ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। शायद अधिकारी भी अनहोनी होने की बाट जोह रहे हैं।

REPORT - RISHAV KUMAR

Suggested News