पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने युवक को बैक टू बैक मारी तीन गोली

पटना. जिले के मसौढ़ी में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हथियारबंद अपराधियों ने युवक को बैक टू बैक तीन गोली मारी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मोहल्ले की है।
मृतक युवक की पहचान कुम्हार टोली निवासी गोलू सिंह उर्फ हनी सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस आनन-फानन में युवक को लेकर पहुंची मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.