सरस्वती पूजा के दौरान युवक की चाकू घोंपकर की हत्या, बेकाबू हालात को काबू करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

सरस्वती पूजा के दौरान युवक की चाकू घोंपकर की हत्या, बेकाबू हालात को काबू करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

GOPALGANJ : बिहार में सरस्वती पूजा के दौरान कई जिलों में खूनी झड़प और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। जहां राजधानी पटना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हवाई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं अब गोपालगंज में सरस्वती पूजा के दौरान एक युवक की हत्या किये जाने  की घटना सामने आई है।  वहीं उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्या की घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग करनी पड़ी है

 बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान दो युवकों अंकित और हरिओम पर दो अन्य युवक अभय मोहम्मद शहादत और मोहम्मद सोनू मियां द्वारा हमला किया गया. आरोप है कि अंकित और हरिओम पर चाकुओं से हमला किया गया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई और हरिओम अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

बवाल के बाद इलाके में दंगे जैसे हालात

घटना के बाद पूरे इलाके में बवाल हो गया, जिसके बाद हालात संभालने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.सरस्वती पूजा के दौरान हुई चाकूबाजी के बाद इलाके में दंगे से हालात हैं। अंकित की हत्या से नाराज लोग उसके शव के साथ बसडीला गांव के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने वहां हमला बोल दिया. आरोप है कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूसरे पक्ष पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस हमले में पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है.

 बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार जल रहा है. सरस्वती पूजा के दौरान शहादत मियां,सोनू मियां ने अंकित और हरिओम को मस्जिद के सामने चाकुओं से गोद डाला,अंकित की मौके पर ही मौत हो गई,हरिओम ज़िंदगी मौत से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि RJD-JDU सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया,और अब न्याय मांगने वालों पर गोली बरसा रहे हैं


Find Us on Facebook

Trending News