मुंगेर घटना के विरोध में युवाओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च, लिपि सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

PATNA : मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लगी आग की आंच अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही वहां की एसपी और डीएम को बदल दिया गया है. लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है. अब इसकी आंच बिहार के अन्य इलाकों में भी धधकने लगी है.
मोकामा प्रखंड के हाथीदह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक से प्रतिरोध मार्च निकालकर मुंगेर डीएम और एसपी को बर्खास्त करने एवं प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. इस मौके पर युवाओं ने जोरदार हंगामा किया.
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथीदह से मरांची तक बाइक प्रतिरोध मार्च में शिरकत की और तानाशाही नहीं चलेगी का गगनभेदी नारेबाजी भी किया. आक्रोशित युवाओं ने लिपि सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की.
युवाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाइक प्रतिरोध मार्च में शामिल युवाओं ने मुंगेर हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की पुरजोर मांग की है. युवाओं का कहना है न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
पटना ग्रामीण से विकास की रिपोर्ट