बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - 'बाघ' के करेजा वाला 'बिलाई' हैं पप्पू यादव ! भाजपा के पूर्व MP का तंज ,लाॉरेंस विश्नोई के कथित गुर्गे से फोन पर बातचीत में 'गिड़गिड़ाते' दिखे निर्दलीय सांसद

Bihar News - भाजपा के सांसद हरि मांझी ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है। हरि मांझी ने ट्वीट करके लिखा कि ''बाघ के बाघ का करेजा वाला बिल्लाई बन गया''

बिहार न्यूज, पप्पू यादव, पप्पू यादव न्यूज, लॉरेंश विश्नोई , लॉरेंश विश्नोई  न्यूज, पप्पू यादव को धमकी ,  पप्पू यादव को धमकी  न्यूज ,Bihar News, Pappu Yadav, Pappu Yadav News, Lawrence Bishnoi, Lawrenc

Bihar News:  पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है। धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है। इस बाबत एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. 

पप्पू यादव के वायरल ऑडियो में धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि जेल का जैमर बंद करा कर कांन्फ्रेंस पर कॉल कराई थी तूने फोन नहीं उठाया... एक तो तेरा निबाह हो गया और अब तू गिनती चालू कर दें.. इसके बाद धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि एक हॉल पार्क दो पल्ली, ठीक, तूसरा हाउसिंग सोसायटी,अनंनपुर, तीसरा अपार्टमेंट विल्ला, गदुरुदासपुर के अलावे पप्पू यादव के कई घरों के पते बताए हैं।  

इसके बाद पप्पू यादव को फोन करके भी धमकी दी गई । धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को जब फोन किया तो पप्पू यादव मालिक -मालिक करते दिखे । इसके अलावा उनके द्वारा  बाबा सिद्दीकी  की मौत के बाद लॉरेंश विश्नोई को दो टके का गुंडा बताने वाले ट्वीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि वो ट्वीट पॉलिटिकल ट्वीट है। इस घटना के बाद जहां एक ओर पप्पू यादव को सुरक्षा को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता और गया के पूर्व सांसद हरि मांझी ने पप्पू को लॉरेंश विश्नोई द्वारा दिए गए धमकी को लेकर  प्रतिक्रिया दी हैं। 



हरि मांझी ने शोसल मीडिया पर  ट्वीट कर  लिखा कि ''बाघ के बाघ का करेजा  वाला बिल्लाई बन गया'' । साथ ही साथ उन्होंने पप्पू यादव का घमकी वाला वीडियों भी शेयर की है। एक प्रकार से भाजपा के पूर्व सासंद ने पप्पू यादव पर अपने ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है।  हालांकि जब से पप्पू यादव को घमकी मिली है। उसके बाद से वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्टी भी लिखी हैं। 

Editor's Picks