Bihar News:सीतामढ़ी बॉर्डर से पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला खादिजा नूर का मामला उलझा, कोर्ट के आदेश और गृह मंत्रालय के निर्देश के बीच फंसा मामला

bihar news: पाकिस्तान से बिना वीजा नेपाल के रास्ते बिहार के सीतामढ़ी होते हुए भारत की सीमा में आ गई। पकड़ी भी गई।

 Pakistani woman Khadija Noor
पाकिस्तानी महिला खादिजा नूर का मामला उलझा- फोटो : social Media

Bihar News: बिना वीजा नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तान की नागरिक खादिजा नूर का मामला अब और उलझता दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। लेकिन खादिजा के मामले में कानूनी पेच फंस गया है।

8 अगस्त 2022 को बिहार के सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने खादिजा नूर और उसके प्रेमी सैयद हैदर को पकड़ा था। हैदर को जल्द ही जमानत मिल गई थी, जबकि खादिजा को करीब ढाई साल जेल में रहना पड़ा। हाल ही में पटना हाईकोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिली है, जिसमें शर्त रखी गई है कि खादिजा को हर महीने कोर्ट में अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी।

फिलहाल खादिजा अपने प्रेमी सैयद हैदर के साथ हैदराबाद में रह रही है और दोनों ने शादी कर ली है। अब गृह मंत्रालय के आदेश से खादिजा को भारत छोड़ना होगा या हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उसे कोर्ट में नियमित हाजिरी लगानी होगी — इस द्वंद्व ने पुलिस और प्रशासन को उलझन में डाल दिया है।

Nsmch

सीतामढ़ी पुलिस कानूनी राय ले रही है और तेलंगाना पुलिस से भी संपर्क किया गया है। एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रोहित कुमार ने बताया कि अगर खादिजा कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है और जमानत राशि जब्त की जाएगी।

खादिजा के पास न वीजा है और न पासपोर्ट, ऐसे में मौजूदा हालात में उसके लिए भारत में रहना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

Editor's Picks