PATNA - पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत आज बिहार में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आईपीएस सेलेक्शन के सिर्फ पांच साल में उन्होंने कई बड़े अपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है। खासकर पटना की जिम्मेदारी मिलने के बाद अपराधियों में उनका खौफ बना हुआ है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्वीटी सहरावत को पुलिस की यह वर्दी विरासत में मिली है। यही कारण है कि केसों की छानबीन में उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। आईपीएस बनने के अपने सफर को स्वीटी सहरावत ने NEWS4NATION के साथ साझा किया।
मध्यम वर्गीय फैमिली
स्वीटी सहरावत ने बताया कि उनका परिवार मिडिल क्लास परिवार से जुड़ा है। इसलिए मिडिल क्लास की जो भी समस्या होती थी, उसे उनके परिवार ने अच्छी तरह से समझा है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद प्राइवेट जॉब
स्वीटी सहरावत ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय पहले प्राइवेट सेक्टर में जॉब किया, फिर उसको छोड़ने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2019 में यूपीएससी में 187वां रैंक मिला। जिसके बाद बिहार कैडर मिला। स्वीटी सहरावत ने बताया कि उनके बड़े भाई सीआईएसफ में हैं। इसका प्रभाव भी मुझ पर रहा।
2019 में हुआ यूपीएससी में सेलेक्शन
स्वीटी सहरावत ने बताया कि यूपीएससी की जर्नी काफी चैलेंजिंग थी। क्योंकि हमलोगों के परिवार में सभी लोग ऐसी ही सर्विस में रहे हैं। पिताजी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। शुरू से उनको देखते थे तो पुलिस सर्विस ज्वाइन करने का मोटिवेशन मिलता था। साथ ही उनका भी सपना था कि मैं पुलिस सर्विस ज्वाइन करूं।
बिहार के लोगों का मिला स्नेह
पटना सेंट्रल एसपी ने बताया कि बिहार में ज्वाइन करने के बाद यहां के लोगों का पूरा प्यार और स्नेह मुझे मिला है। जो भरोसा हमलोगों पर रखते हैं। वो काफी सराहनीय है।
कैसा रहा अबतक का सफर
स्वीटी सहरावत ने अपराध के नजरिए से पटना जिले में पोस्टिंग को चुनौतीपूर्ण बताया है। साथ ही यह भी बताया कि लेकिन यह एक लाभ यह भी है कि यहां काफी सीनियर्स हैं, जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। अपने आप को इंप्रुव करने का मौका मिलता है।
पेटिंग का है शौक
आईपीएस की नौकरी के साथ स्वीटी सहरावत को पेटिंग का भी शौक रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर कई पेटिंग्स पोस्ट किए गए हैं, जिनमें उनकी प्रतिभा दिखती है। साथ ही ऊंचाईयों को छूने की इच्छा भी नजर आती है।
साक्षात्कारकर्ता - अनिल कुमार