बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मुख्यमंत्री जैसा प्रोटोकॉल...? छठ पूजा पर एक IAS अफसर (विभागीय कमिश्नर) के लिए पटना जिला के एक अधिकारी ने तोड़े सारे कायदे -कानून, जान लीजिए खबर...

पटना के एक जिला स्तरीय अधिकारी ने अपने विभागीय बॉस को खुश करने के लिए तोड़े सारे कायदे कानून। छठ पूजा पर अपने बॉस के आवास से लेकर सड़क और पूजा घाट पर बजाप्ता 20 से अधिक अफसर कर्मी को तैनात किया।

Bihar ias news, chhath puja

Bihar News: बिहार के एक विभागीय कमिश्नर को मुख्यमंत्री जैसा प्रोटोकॉल मिला है। पटना के एक जिला स्तरीय अधिकारी ने अपने बॉस को खुश करने के लिए बजाप्ता 20 से अधिक अधिकारियों - सिपाहियों को उनके घर से लेकर रास्ते और छठ पूजा घाट तक के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया है। 6 नवंबर को पटना के जिला स्तरीय अधिकारी जिनके जिम्मे यातायात व्यवस्था,सुगम परिवहन का जिम्मा है उक्त अधिकारी ने यह कार्यालय आदेश जारी किया है। न्यूज़ 4नेशन  के पास अधिकारी के आदेश की प्रति  है ।

पटना के उक्त अधिकारी ने 6 नवंबर को ज्ञापन संख्या 10229 के माध्यम से पत्र जारी किया है। उसमें लिखा है कि विभागीय राज्य *** आयुक्त महोदय के आवास एवं छठ घाट तक सुचारू आवागमन के लिए निम्नलिखित *### अवर निरीक्षकों, चलंत दस्त सिपहिया एवं गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति 7 से लेकर 8 नवंबर तक की जाती है ।

अपने बॉस के आवास के लिए दो ### अवर निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया, टी पॉइंट गोलंबर पर भी दो अवर निरीक्षक, पार्किंग स्थल पर दो #### अवर निरीक्षक और दो गृह रक्षक, इसके बाद छठ घाट पर पांच ### अवर निरीक्षक, दो गृह रक्षक और चलंत दस्त सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया है ।

पटना जिले के उक्त (जिला ### अधिकारी) ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि उपरोक्त सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, गृह रक्षक आपसी समन्वय स्थापित कर कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त दो ###अवर निरीक्षक 7 नवंबर की संध्या में एस्कॉर्ट एवं दो अवर निरीक्षक 8 तारीख की प्रातः में एस्कॉर्ट आवास से छठ घाट एवं छठ घाट से आवास तक करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में दो चलंत दस्त सिपाही तथा एक गृह रक्षक सहयोग करेंगे। सभी को निर्देश दिया जाता है की प्रतिनियुक्ति स्थल का निरीक्षण अचूक रूप से कर लें। साथ ही पत्र में एक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर दिया गया है, जिससे समन्वय स्थापित आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है।

Editor's Picks