PATNA - स्व. रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के टूटने के लगभग साढ़े तीन साल बाद उनके पटना प्रदेश कार्यालय में चिराग पासवान की फिर से वापसी हो गई है। आज अपने पिता के कार्यालय में जब चिराग एक बार फिर पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू बहने लगे और और अपने रिश्तेदार राजेंद्र पासवान को गले लगा कर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में तुलसी का पौधा लगाया और सिर को जमीन मे टेक कर कार्यालय को प्रणाम किया। इसके साथ ही नारियल फोड़कर अपने नए कार्यालय में प्रवेश किया। इस दौरान लोजपारा के कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे।
चिराग पासवान ने कहा कि इस कार्यालय से हमारे हमारे पिताजी की पूरे परिवार की यादें जुड़ी है। मुझे फिर यह मिला है निश्चित तौर पर इस कार्यालय से हमारे चाचा की यादें जुड़ी है ।जिनके साथ में लंबे समय तक रहा। लेकिन परिस्थितियों बदलता है यह परिस्थितियों उन्हीं के द्वारा बनाई गई है कि आज हम लोग अलग-अलग हैं उन्होंने कहा कि कार्यालय पार्टी कार्यालय किसी का नहीं होता है आज हमारे पास है कल किसी और के पास होगा यह सब स्थिति के अनुसार चलता रहता है।
बता दें कि लोजपा के टूटने के बाद इस कार्यालय पर अब तक पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा का कब्जा था,लेकिन बीते महीने भवन निर्माण विभाग ने उनका आवंटन रद्द कर दिया। हाईकोर्ट से भी पारस को राहत नहीं मिली। जिसके बाद 11 नवंबर को उन्होंने कार्यालय खाली कर दिया। अब इस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी लोजपारा को आवंटित कर दिया गया है।